जम्मू कश्मीर विस चुनाव : पहले दो घंटों में 11 प्रतिशत से अधिक मतदान राष्ट्रीय September 18, 2024September 18, 2024Asia News Service Spread the love श्रीनगर: 18 सितंबर (ए) जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पहले दो घंटे में 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ था।