जम्मू: 22 फरवरी (ए) जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार शाम यहां सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बस दिल्ली जा रही थी और यह दुर्घटना जम्मू बस स्टैंड से लगभग आठ किलोमीटर दूर मांडा के निकट हुई।