Site icon Asian News Service

जेद्दा जा रही इंडिगो की उड़ान को आपात स्थिति में कराची में उतारा गया

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कराची/नयी दिल्ली: 14 दिसंबर (ए) सऊदी अरब के जेद्दा जा रही इंडिगो की उड़ान में एक यात्री के अस्वस्थ हो जाने के कारण विमान को पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। बाद में विमान ने दिल्ली लौटने के लिये उड़ान भरी।

पाकिस्तान में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीसीए) के सूत्रों के अनुसार, शनिवार को नयी दिल्ली से रवाना हुआ विमान जब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में था तब एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से बीमार हो गया। इसके बाद, विमान ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की।सूत्र ने कहा, “विमान के पायलट ने ऑक्सीजन दिए जाने पर भी यात्री की तबीयत ठीक नहीं होने के बाद कराची हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया।”

उन्होंने कहा, “हवाई यातायात नियंत्रण ने मानवीय आधार पर इंडिगो विमान को कराची में उतरने की अनुमति दे दी, जिसके बाद यात्री के आपातकालीन उपचार के लिए एक मेडिकल टीम विमान में पहुंची।”

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यात्री के उपचार के बाद विमान कराची से रवाना हुआ और जेद्दा जाने के बजाय नयी दिल्ली लौट गया।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version