जौनपुर,02 नवम्बर (एएनएस )। यूपी के जौनपुर जिले में मल्हनी विधानसभा उपचुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में 3 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज बताया है कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बाजार और व्यावसायिक संस्थान, कार्यालय, शिक्षण संस्थान आदि सभी बंद रहेंगे। मंगलवार को मल्हनी क्षेत्र में मतदान के कारण बंद किए जा रहे बाजार इसके बदले रविवार को खुले रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया है की दवा की दुकानें, बैंक और कोषागार इस सार्वजनिक अवकाश से अलग रहेंगे तथा वहां कामकाज सामान्य ढंग से चलेगा।
