ANS NEWS-
जौनपुर, 24 जुलाई (एएनएस) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के क्रम में शुक्रवार को कोविड-19 के कुल 105 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 1276 हो गई है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक कुल 1276 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 463 लोगों का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है । सूत्रों ने बताया कि जौनपुर में कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 21लोगों की मौत हो गई है।