जौनपुर,02 दिसम्बर । यूपी के जौनपुर जिले में सरायखाजा थाना क्षेत्र के कयार बाजार मेें बुधवार देर शाम दो बदमाशो ने मामूली विवाद को लेकर ताबडतोड़ हवाई फायरिंग कर दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। इस दौरान बाजार वासी व ग्रामीणो ने दिलेरी दिखाते हुए भाग रहे दोनों बदमाशो को पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद असलहा सहित पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के पीछे पैसे का लेन देन का मामला बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कयार बाजार में बुधवार की देर शाम एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे। दोनो बाजार में स्थित एक कटरे में पहुंचकर किसी बात को लेकर दुकानदार से बहस करने लगे, मामला बढ़ता देख दुकानदार ने कटरा मालिक को गोलू सिंह को बुला लिया, गोलू दोनो युवको डांट फटाकर भगा दिया। थोड़ी देर बाद दोनो वापस लौटकर तमंचे से हवाई फायरिंग करने के बाद भागने लगे। गोलियों की आवाज से बार तो बाजारी वासी दहल गये लेकिन उसके बाद व्यापारी और ग्रामीणो ने भाग रहे बदमाशो को दौड़कर पकड़ लिया। ग्रामीण जमकर पिटाई करने के बाद बंधक बना लिया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस दोनो बदमाशो को असलहा समेत हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है।