Site icon Asian News Service

जौनपुर में 150 बहनों ने जेल में बंद भाइयों के लिए भेजी राखी

Spread the love


जौनपुर 03 अगस्त (एएनएस )।यूपी के जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमण काल ने भाई-बहन के अटूट और अगाध प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को भी प्रभावित किया है। यह पहला मौका होगा यहां जेल में बंद भाई की कलाई पर बहनें खुद भेंटकर राखी नहीं बांध सकी । प्रभारी जेल अधीक्षक राजकुमार ने आज यहां कहा कि जेल प्रशासन के निर्देश के मुताबिक 150 बहनों ने अपने भाई के लिए लिफाफा बंद राखी व रोली भेजी है। अन्य बंदियों को मन मसोसना न पड़े, जेल प्रशासन इसके लिए भी अपने संसाधन से राखियों का इंतजाम किया है ।
उन्होंने कहा कि महानिदेशक (कारागार) ने पांच दिन पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष बहनों को जेल में बंद भाइयों को रक्षाबंधन के दिन मिलकर राखी बांधने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गाइड लाइन तय की थी कि जो बहनें जेल में बंद भाइयों को राखी पहुंचाना चाहती हों, वे लिफाफे में राखी व रोली रखकर भाई का नाम व बैरक नंबर लिखकर जेल प्रशासन को दो दिन पूर्व तक उपलब्ध करा सकती हैं।

Exit mobile version