झारखंड: ईडी ने धन शोधन मामले में सोरेन से पूछताछ शुरू की झारखण्ड रांची January 31, 2024January 31, 2024Asia News ServiceSpread the loveरांची: 31 जनवरी (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में बुधवार को उनके आवास पर पूछताछ शुरू की।