Site icon Asian News Service

ट्रंप ने रूस पर दबाव डालने की संभावना जताई

Spread the love

वाशिंगटन: सात मार्च (ए) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध के समाधान के लिए रूस पर प्रतिबंध और शुल्क लगाने पर ‘‘गंभीरता से विचार’’ कर रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर एक पोस्ट में कहा कि ये प्रतिबंध तब तक बरकरार रह सकते हैं, जब तक कि ‘‘युद्ध विराम और शांति पर अंतिम समझौता नहीं हो जाता।’’यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब ट्रंप को यूक्रेन पर समझौते के उद्देश्य से दबाव बढ़ाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वह तीन साल पहले आक्रमण करके युद्ध शुरू करने के लिए रूस की जिम्मेदारी को कम करके आंक रहे हैं या यहां तक ​​कि उसे नकार भी रहे हैं।

ट्रंप ने कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन, अभी बातचीत की मेज पर आएं, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।’’

Exit mobile version