Site icon Asian News Service

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Spread the love

गुरुग्राम: 11 अगस्त (ए) हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर इलाके में एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारने के बाद करीब 50 मीटर तक उसे घसीटता रहा। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विपुल और अभयजीत चौहान के रूप में हुई है। विपुल के भाई अमित पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को विपुल और उसका दोस्त अभय जीत चौहान किसी काम से बाहर गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे, तब बिलासपुर चौक से आगे स्थित सीएनजी पंप के पास दिल्ली की ओर से आ रहे एक ने टक्कर मारी दी।पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और ट्रकचालक उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता रहा। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Exit mobile version