ठाणे: तीन जून (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दुपहिया वाहन पर सवार 52 वर्षीय महिला की मौत हो गयी और उसका पति घायल हो गया।
विष्णु नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार को डोम्बिवली में हुई जब दंपति पासपोर्ट संबंधी काम पूरा होने के बाद लौट रहा था। वे विदेश यात्रा की योजना बना रहे थे।