नयी दिल्ली: 19 जनवरी (ए) दिल्ली अपराध शाखा ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत का छह किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा जब्त किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब, मादक पदार्थों और अवैध हथियारों को ध्यान में रखकर ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत यह जब्ती की गई।