गाजियाबाद (उप्र) 22 अप्रैल (ए)।) गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से एक मजदूर की जलकर मौत हो गयी और दो अन्य झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात लोनी की शांति नगर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।