तेलंगाना में सड़क हादसे में छह की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

हैदराबाद, 10 नवंबर (ए) तेलंगाना के पतानचेरू के पास आउटर रिंग रोड पर मंगलवार को दो गाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 10 लोगों को ले जा रही एक गाड़ी को दूसरे वाहन ने ओवर टेक करते हुए टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई।

ये लोग बेंगलुरू से आ रहे थे।

घायलों को पतानचेरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को शक है कि हादसे का कारण अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाना हो सकता है और वह मामले की जांच कर रही है।