कानपुर, 08 अगस्त (एएनएस) जिले के महाराजपुर के हनिया गांव में एक नवविवाहित दंपत्ति ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
इन दोनों की शादी एक महीने पहले ही हुई थी । दोनों के शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटके पाये गये ।
महाराजपुर के थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जीतू पाल (25) और पत्नी अर्चना पाल (22) ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली ।
उन्होंने कहा कि इन दोनो की शादी एक महीने पहले हुई थी और यह अपने माता पिता के साथ रहते थे । इस मामले में कोई सुसाइड नोट नही बरामद हुआ है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।