Site icon Asian News Service

दक्षिण गुजरात में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया

Spread the love

अहमदाबाद, तीन अगस्त (एएनएस ) दक्षिण गुजरात में सोमवार शाम को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर भरूच जिले में था।

गांधीनगर स्थित भारतीय भूगर्भविज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गयी और इसका केंद्र भरूच शहर के पूर्व-दक्षिण-पूर्व में सात किलोमीटर की दूरी पर था।

उन्होंने बताया कि भूकंप के हल्के झटके पांच बजकर 19 मिनट पर महसूस किये गये। झटके महसूस होने पर शहर में लोग अपने घरों से बाहर आ गये।

भरूच के जिलाधिकारी एम डी मोदिया ने बताया कि इस क्षेत्र से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आयी है।

Exit mobile version