मुंबई, एक अगस्त (एएनएस ) दक्षिणी मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार रात आग लग गई थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि खेतवाड़ी बैक रोड पर स्थित रिलायंस हॉस्पिटल के भूतल पर शुक्रवार रात 11 बजकर 44 मिनट पर आग लग गई थी।
अधिकारी ने कहा, “भूतल पर स्थित किचन से यह आग लगनी शुरू हुआ थी जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।”
उन्होंने बताया कि दमकल की कम से कम छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को देर रात करीब एक बजे बुझा लिया गया। साथ ही बताया कि घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।