बलिया, 24 सितम्बर (एएनएस )। यूपी के बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि सचिन परिहार नामक व्यक्ति शादी का झांसा देकर उससे पिछले तीन साल से बलात्कार कर रहा था।
उन्होंने बताया कि गत 22 सितम्बर को जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया। युवती की शिकायत पर बुधवार को सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।