देश में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले, अब तक कुल 51,797 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 18 अगस्त एएनएस। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में इस महामारी के 55,079 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 876 मरीजों की जान चली गई।
भारत में अब तक कुल 27,02,743  मामले हो चुके हैं। इनमें से 6,73,166 एक्टिव केस हैं। साथ ही कुल 19,77,780   मरीज या तो इस महामारी से उबर चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 51,797 मरीजों की जान चली गई है।