Site icon Asian News Service

दो जिलों में तीन नाबालिग लड़कियों समेत चार डूबे

Spread the love

खरगोन/शाजापुर (मध्यप्रदेश): दो अक्टूबर (ए) मध्य प्रदेश के खरगोन और शाजापुर जिले में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से तीन लड़कियों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 19 वर्षीय युवक लापता हो गया।

खरगोन जिले की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) अर्चना रावत ने बताया, “बलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरल नदी में दो बहनों समेत तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गईं, जबकि एक अन्य लड़की को बचा लिया गया।एसडीओपी ने बताया कि लड़कियां लोगों के एक समूह के साथ धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए नदी के पास गई थीं और इस दौरान एक लड़की फिसलकर पानी में गिर गई, जिसके बाद तीन लड़कियों ने उसे बचाने की कोशिश की।

रावत ने बताया कि मृतक बहनों की पहचान अंशिका (10) और मीनाक्षी (12) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य लड़की की पहचान करिश्मा (14) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि शाजापुर जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति डूब गया, जबकि उसका 19 वर्षीय भतीजा लापता हो गया।

उन्होंने बताया कि वे सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर पार्वती और अजनाला नदियों के संगम पर स्नान कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान कृपाल सिंह मेवाड़ा के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ कर्मियों ने निर्मल मेवाड़ा की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

Exit mobile version