कन्नौज (उप्र), नौ अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मिनी ट्रक के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गुरसहायगंज थाने के प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे दिल्ली से कानपुर जा रहे एक चालक ने नींद आने के बाद अपना ट्रक जुनैदपुर गांव के पास सर्विस रोड पर रोक दिया तभी पीछे से आ रहा एक मिनी ट्रक,इस खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे मिनी ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।उन्होंने बताया कि हादसा गाजियाबाद-कानपुर ग्रीन फील्ड हाईवे पर हुआ।दुबे ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।