नयी दिल्ली: 18 अक्टूबर (ए) रेलवे सुरक्षा बल (अरपीएफ) ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चार ट्रेन से भारी मात्रा में सोने की छड़ें, चांदी और 85 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी जब्त की। यह जानकारी रेल मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय ने पिछले दिनों ट्रेन से 4.01 करोड़ रुपये मूल्य के सामान बरामद किए।