Site icon Asian News Service

नेपाल के पश्चिमी हिस्से में भूकंप के दो झटके

Spread the love

काठमांडू, तीन अक्टूबर (ए) नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में मंगलवार दोपहर को 5.3 और 6.3 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। देश के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। .

पहाड़ी क्षेत्र में फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। .

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र का हवाला देते हुए, ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने बताया कि बझांग जिले में 5.3 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर आया तथा अपराह्न तीन बजकर छह मिनट पर 6.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप का झटका आया।

काठमांडू और पड़ोसी भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अप्रैल 2015 में, नेपाल में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और करीब 22,000 अन्य घायल हुए थे। इससे 800,000 से अधिक घरों और स्कूल भवनों को भी नुकसान पहुंचा था।

Exit mobile version