कोच्ची, 20 जून (ए) केरल के कोच्चि स्थित नौसैनिक अस्पताल में नौसेना का 44 वर्षीय एक अधिकारी मृत पाया गया। दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) ने यह जानकारी दी।
नौसेना की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ओडिशा के मूल निवासी लेफ्टिनेंट कमांडर संतोष कुमार पात्रो सोमवार तड़के नौसेना के अस्पताल में मृत पाए गए।
नौसेना ने कहा कि पोस्टमार्टम किया जा रहा है और स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। एसएनसी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।