पंजाब के मुख्यमंत्री ने घर-घर राशन वितरण योजना की घोषणा की राष्ट्रीय March 28, 2022March 28, 2022Asia News ServiceSpread the loveचंडीगढ़, 28 मार्च (ए) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों को अब कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अच्छी गुणवत्ता वाला राशन उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।