मानपुर: 21 अप्रैल (ए)।
अधिकारियों ने बताया कि मोहला थाना क्षेत्र के उरझे गांव निवासी संजीव मांझी (35) की हत्या के आरोप में मांझी की पत्नी यशोदा (33), यशोदा के कथित प्रेमी युगल कुंजाम (19) और धर्मेंद्र मंडावी (24) नाम के एक अन्य व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।