बुलंदशहर (उप्र) 25 फरवरी (ए) जिले के थाना खानपुर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मार दी। घटना में महिला की मौत हो गई और उसके प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी पिछले साल अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने गोली चलाई।