Site icon Asian News Service

पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आप ने भाजपा पर उंगली उठाई

Spread the love

नयी दिल्ली: 30 नवंबर (ए) दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में शनिवार को एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उन पर कोई तरल पदार्थ फेंका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘आप’ ने कहा, ‘‘यदि एक पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कहां जाएगा?’’केजरीवाल एक घेरे के पीछे खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उन पर तरल पदार्थ फेंक दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू में कर लिया। बाद में केजरीवाल और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अपना चेहरा पोंछते देखा गया।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति उसी इलाके का रहने वाला है और उसे पुलिस थाने ले जाया गया है।

‘आप’ ने इस घटना को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

पार्टी ने कहा, ‘‘भाजपा के शासन में दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।’’

दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है।

फरवरी में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल मालवीय नगर के सावित्री नगर में एक रैली करने पहुंचे थे।

Exit mobile version