पलामू में पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार झारखण्ड पलामू September 24, 2020September 24, 2020Asia News ServiceSpread the loveमेदिनीनगर (झारखंड), 24 सितम्बर (एएनएस )। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष टीम ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को छह हजार रुपये का कथित रिश्वत लेते हुए बृहस्पतिवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।