पुणे: 22 जून (ए) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अधिक अवसर दिए जाने चाहिए क्योंकि ‘‘जिम्मेदारी सिर्फ पुरुषों के लिए आरक्षित नहीं है।’’
पवार यहां ‘यशस्विनी सम्मान समारोह’ में बोल रहे थे जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पवार ने यह भी कहा कि उन्होंने और उनके भाइयों ने जो पुरस्कार जीते हैं, उनका श्रेय “मां को जाता है।”