पश्चिम बंगाल में सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंप राष्ट्रीय August 26, 2020August 26, 2020Asia News ServiceSpread the loveदुर्गापुर, 26 अगस्त एएनएस । पश्चिम बंगाल में आज सुबह 7:45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी(NCS) के अनुसार इस दौरान कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है।