पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को होगा राष्ट्रीय April 10, 2022April 10, 2022Asia News ServiceSpread the loveइस्लामाबाद, 10 अप्रैल (ए) । पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को होगा, जब नेशनल असेंबली इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद फिर से बैठक करेगी। नेशनल असेंबली की कार्यवाही रविवार तड़के स्थगित कर दी गई।