Site icon Asian News Service

पाकिस्तान में रेलवे स्टेशन पर विस्फोट में 27 लोगों की मौत, 62 घायल

Spread the love

इस्लामाबाद/कराची: नौ नवंबर (ए) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए बम विस्फोट में 14 सुरक्षा बलों सहित कम से कम 27 लोग मारे गए और 62 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए थे। विस्फोट के समय प्लेटफॉर्म पर करीब 100 लोग मौजूद थे क्वेटा ट्रॉमा सेंटर’ के डॉक्टर वसीम बेग ने कहा, “अभी तक हमें 27 शव प्राप्त हुए हैं और कम से कम 62 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।”

ट्रॉमा सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ. अरबाब कामरान कासी ने चेतावनी दी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि 20 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के कई घायलों की हालत गंभीर है।

क्वेटा डिवीजन के आयुक्त हमजा शफकत ने कहा कि यह सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया आत्मघाती हमला था जिसमें नागरिक भी बुरी तरह प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा, “मृतकों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लगभग 14 सदस्य शामिल हैं तथा दर्जनों अन्य घायल हैं।”

‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Exit mobile version