पुडुचेरी, 16 नवंबर (ए) पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन ने मंगलवार को कहा कि प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के मीडिया कर्मियों को अग्रिम मोर्चा के कर्मी घोषित किया है और उन्हें कोविड-19 रोधी टीका लगाने की व्यवस्था की है।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मीडियाकर्मियों को अग्रिम मोर्चा कर्मी घोषित करने वाली पहली सरकार है ताकि उन्हें वैश्विक महामारी के खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा सके।
उपराज्यपाल ने कहा, “हमारी सरकार प्रेस के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहता है जिन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में वैश्विक महामारी के प्रसार के दौरान जोखिम उठाते हुए सतत प्रयास किए।”
सौंदराराजन ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र में एक प्रभावी स्तंभ है जो अपनी कवरेज के माध्यम से लोकतंत्र के सिद्धांतों को आगे बढ़ाता है।
मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हए कहा, “प्रेस लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं कल्याण का ध्यान रखने में किसी से पीछे नहीं है।