लखीसराय (बिहार), दो फरवरी (ए) बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी कोडासी इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बुधवार को बताया कि जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के नाम बीरेंद्र कोडा और जगदीश कोडा हैं।
उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने दोनों नक्सलियों के शव और एक एसएलआर राईफल, एक पिस्तौल और एसएलआर का 175 कारतूस बरामद किया है।