मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 जून (ए) पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम और उनके तीन निजी सुरक्षा गार्ड शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत में पेश हुए और सड़क जाम करने के एक मामले में उनके खिलाफ आरोप तय किए गए।
विशेष सांसद-विधायक अदालत के सिविल न्यायाधीश मयंक जायसवाल ने संगीत सोम और उनके तीन निजी गार्ड- विरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह और कमोद – के खिलाफ आरोप तय किए और उन्हें अगली सुनवाई के लिए छह जुलाई को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया।
जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि आरोप है कि वर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी के नेता रहे संगीत सोम ने तत्कालीन बसपा सरकार के दौरान प्रदेश में कथित तौर पर कानून व्यवस्था की खराब होती स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइंस में सड़क जाम की थी।
पुलिस ने 17 मार्च, 2009 को सोम और उनके तीन निजी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया था।