Site icon Asian News Service

प्रधानमंत्री मोदी का 2024 में कोई विकल्प नहीं: अजित पवार

FILE- Ajit Pawar

Spread the love

मुंबई,25 दिसंबर (ए) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को दावा किया कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फिलहाल कोई विकल्प नहीं है।

पवार ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों द्वारा मोदी के नेतृत्व को चुनौती देने की योजना बनाए जाने के संबंध में पूछे गए पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फिलहाल कोई विकल्प नहीं है। ऐसा निर्णय सिर्फ एक या दो चीजों के आधार पर नहीं बल्कि विभिन्न पहलुओं के आधार पर लिया जाता है।’’उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘आप लोग बहुत दुष्प्रचार करते हैं।’’

पवार ने कहा कि लेकिन देश के हितों की रक्षा कौन करेगा, देश किसके हाथों में अधिक सुरक्षित एवं मजबूत रहेगा और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि किसने सुधारी, जैसे सवाल बहुत मायने रखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने (हाल के विधानसभा चुनावों के) तीन राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में परिणाम भी देखे हैं। चुनाव से पहले अनुमान लगाने का मतलब यह नहीं है कि परिणाम समान होंगे।’’

इन तीनों राज्यों में भाजपा ने चुनाव जीता है।

पवार ने राज्य सरकार के खिलाफ पुणे जिले में विपक्षी दलों द्वारा रैलियां निकाले जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक लोकसभा सदस्य ने संसद के निचले सदन के सदस्य के रूप में पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी।

उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा खेमे का समर्थन करने वाले और शिरूर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य अमोल कोल्हे का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने जब उन्हें 2019 में टिकट दिया था, उस समय वह लोकप्रिय थे क्योंकि उन्होंने (एक टीवी धारावाहिक में) संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी और वह एक अच्छे वक्ता थे।आठ अन्य राकांपा नेताओं के साथ एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में इस साल जुलाई में शामिल हुए अजित पवार ने कहा, ‘‘मैंने (2024 के लोकसभा चुनाव में) उनके विकल्प पर फैसला कर लिया है और मैं अब आपको बता सकता हूं कि मेरा उम्मीदवार निश्चित रूप से सीट जीतेगा।’’

Exit mobile version