प्रयागराज,23 अगस्त एएनएस । जिले के धूमनगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली पंतरवा में रविवार को प्रातः दो सगे भाइयों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, एक भाई की मौत सर में चोट लगने के कारण एवं दूसरे की ट्रेन से कटने के कारण हुई, बड़े भाई का नाम जितेंद्र पुत्र रमेश 25 वर्ष जो अपने घर पंतरवा से थोड़ी दूर पर सड़क के किनारे पटरी पर मृत पड़ा था, दूसरा भाई छोटू पुत्र रमेश उम्र 20 वर्ष थाना पुरामुफ्ती के अंतर्गत ग्राम मंदर रेलवे लाइन के ट्रैक पर कटा हुआ पड़ा था।
जब इसकी सूचना थाना धूमनगंज एवं थाना पूरामुक्ति को हुई तो बमरौली चौकी प्रभारी रमेश सिंह सलाहपुर चौकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार एवं धूमनगंज इंस्पेक्टर अवधेश कुमार त्रिवेदी सिपाही दीपक यादव मय फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को दी तो घटनास्थल पर एसपी सिटी प्रयागराज दिनेश कुमार सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब इस घटना के बारे में एसपी सिटी से बात की गई तो उनका कहना था की यह हत्या कैसे हुई, क्यों यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी उचित कार्रवाई।