Site icon Asian News Service

प्रयागराज में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पहुंच सकता है अत्याधुनिक क्रूज

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

प्रयागराज: 20 नवंबर (ए) सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ मेले में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला क्रूज भी लोगों के आकर्षण का केंद्र हो सकता है। इस दिशा में 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित प्रयागराज यात्रा से पहले इस क्रूज को काशी से प्रयागराज लाने की कवायद की जा रही है।

अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि काशी से क्रूज को प्रयागराज लाने के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से वाराणसी के जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है और इस पर जल्द निर्णय किए जाने की संभावना है। उम्मीद है कि पांच दिसंबर तक ‘निषादराज’ क्रूज प्रयागराज पहुंच जाए।उन्होंने बताया कि इसी तरह, ‘अलकनंदा’ और ‘विवेकानंद’ क्रूज को भी प्रयागराज लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। ये क्रूज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन सकते हैं।

चतुर्वेदी ने बताया कि बिजली से चलने वाले ‘निषादराज’ क्रूज से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता और इसमें 100 से अधिक लोग एक साथ सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही इस क्रूज में खानपान का भी शानदार इंतजाम रहेगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्रूज में लगी एलईडी, श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनने जा रही है। लोग सफर के दौरान प्रयागराज के ऐतिहासिक मंदिरों, धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अखाड़े समेत अन्य अहम स्थलों को देख सकेंगे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version