Site icon Asian News Service

बलात्कार से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या

Spread the love

बरेली: 28 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के बरेली में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार से क्षुब्ध किशोरी ने आत्मदाह कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार यह घटना सोमवार को भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव में हुई।किशोरी के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उनकी 13 साल की बेटी कपड़े सुखाने के लिए खेत में गई थी, तभी अंकित और पंकज नामक दो लोगों ने उसे पकड़ लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

प्राथमिकी के अनुसार लड़की की चीख सुनकर उसकी बहन के वहां पहुंचने पर आरोपी भाग गए।

लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि इस घटना ने उनकी बेटी पर इतना बुरा असर डाला कि उसने मंगलवार को आत्मदाह कर लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश जारी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा थी।

मिश्रा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version