चंडीगढ़: 21 दिसंबर (ए) पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को ढही चार मंजिला इमारत के मलबे से निकाली गई हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने बताया कि ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वर्मा की चोटों के कारण मृत्यु हो गई।शनिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम पांच लोग फंस गए।मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम अभियान चला रही है। एम्बुलेंस के साथ-साथ चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई हैं।
तिड़के ने कहा कि यदि किसी को यह आशंका हो कि उनके परिवार के सदस्य मलबे में फंसे हो सकते हैं तो वे जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 0172-2219506 पर फोन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शहर के सभी बड़े अस्पतालों, जैसे सिविल अस्पताल (मेडिकल कॉलेज से संबद्ध), फोर्टिस, मैक्स और सोहाना को अलर्ट पर रखा गया है।