Site icon Asian News Service

बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी , भारतीय पारी 260 रन पर सिमटी

Spread the love

ब्रिसबेन: 18 दिसंबर (ए ) बिजली कड़कने और बारिश के कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन बुधवार को पहले सत्र में 24 गेंदें ही डाली जा सकी जिससे मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा है ।

गाबा पर भारत की पहली पारी 260 रन पर खत्म होने के साथ ही खराब मौसम की चेतावनी डिजिटल स्कोरबोर्ड पर दिखाई गई ।आस्ट्रेलिया के पास 185 रन की बढत है ।आकाश दीप (31) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो ट्रेविस हेड का शिकार हुए । उन्होंने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) के साथ आखिरी विकेट के लिये 47 रन जोड़े । दोनों ने चौथे दिन भारत को फॉलोआन से बचाया था ।

भारतीय पारी खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही रहने को कहा गया जबकि प्रशंसकों से सीमारेखा से दूर खुद को बारिश से बचाते हुए जगह लेने को कहा गया ।

भारी बारिश के कारण इसके बाद कोई खेल नहीं हो सका ।

पूरा मैच खराब मौसम और बारिश से बाधित रहा है और पांच में से चार दिन कई बार खेल रोका गया ।सिर्फ दूसरे दिन ही पूरा खेल हो सका था ।

मैच का नतीजा चाहे जो हो लेकिन भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी चिंता का सबब रही है और मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उसे इसमें सुधार करना होगा ।

केएल राहुल को छोड़कर भारत के सारे बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण का सामना करने में नाकाम रहे हैं । कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म में है तो पर्थ के शतक को छोड़कर सुपरस्टार विराट कोहली आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों को नहीं खेल पा रहे ।

भारतीय बल्लेबाजों को सीमित ओवरों की तरह खेलने की तलब से बचना होगा ।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई नहीं चल पाया है । ब्रिसबेन में मोहम्मद सिराज ने चोट के साथ गेंदबाजी की जिससे मेलबर्न टेस्ट में उनके खेलने पर भी संशय है ।

Exit mobile version