Site icon Asian News Service

बिजली गिरने से बच्चों समेत सात लोगों की मौत

Spread the love

रांची: 30 जुलाई (ए) झारखंड में मंगलवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रांची जिले में चार और चतरा में तीन लोगों की मौत हुई है।मांडर अंचल अधिकारी राजेंद्र दास ने बताया कि रांची से करीब 30 किलोमीटर दूर मांडर थाना क्षेत्र के तीन गांवों (कैम्बो, तिलता और बास्की) में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

उन्होंने बताया, ‘आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए चार अन्य लोग कैम्बो गांव के हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में रेफर कर दिया गया है।’

दास ने बताया कि बिजली गिरने की घटना उस समय हुई जब वे अपने खेतों में धान की बुआई कर रहे थे।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चानो थाना क्षेत्र के लुंड्री गांव में बिजली गिरने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

चतरा में बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

चतरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय एक महिला और 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई, जबकि लावालौंग थाना क्षेत्र में छह वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई।

Exit mobile version