Site icon Asian News Service

बिहार के मुजफ्फरपुर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बीएमपी जवान ने की खुदकुशी की कोशिश

Spread the love


मुजफ्फरपुर, 02अगस्त एएनएस । बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के मालीघाट स्थित बीएमपी-6 में बने आइसोलेशन वार्ड में शनिवार देर रात एक जवान ने खुदकुशी का असफल प्रयास किया। वह फंदे से लटक गया। इस बीच अन्य साथी जवानों की नजर उसपर पड़ी और आननफानन में उसे रस्सी से उतारकर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया । 
खुदकुशी का प्रयास करने वाला जवान वैशाली के हाजीपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। कहा जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। केयर सेन्टर से इलाज के बाद उसे बीएमपी-6 में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। जहां देर रात उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया। बीएमपी कमांडेंट शफीउल हक ने घटना की पुष्टि की और कहा कि ऐसा करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पूर्व में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। फिलहाल उसकी हालत एसकेएमसीएच में स्थिर बनी हुई है। घटना को लेकर बीएमपी में अफरातफरी का माहौल है। कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Exit mobile version