Site icon Asian News Service

बिहार : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मंत्री को जबरन वसूली के लिए कॉल करने वाला गिरफ्तार

Spread the love

पटना: 15 जनवरी (ए) बिहार पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को धमकी देने और उनसे 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिससे मंत्री को धमकी भरा कॉल किया गया था।बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘मंगलवार को मंत्री से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया। टीम ने कॉल करने वाले को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से वह मोबाइल फोन बरामद किया, जिससे कॉल किया गया था। आरोपी को पटना लाया जा रहा है।’

हालांकि, अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी का नाम नहीं बताया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उन्हें एक व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताकर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।मंत्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बिहार के पुलिस महानिदेशक को भी इसकी जानकारी दी।

Exit mobile version