बिहार सरकार ने एम्स दरभंगा के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 28 जुलाई (ए) बिहार के दरभंगा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण के लिए केंद्र की मंजूरी मिलने के दो दिन बाद, राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को चिह्नित भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने और उसे तत्काल सौंपने का निर्देश दिया है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि को तत्काल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को हस्तांतरित करने सहित सभी आवश्यक कार्य पूरा करने को कहा गया है।