बेलग्राद हमले के जवाब में रूस ने यू्क्रेन पर ड्रोन हमले किए अंतरराष्ट्रीय December 31, 2023December 31, 2023Asia News ServiceSpread the loveकीव,31 दिूसंबर (ए)। रूस ने सीमावर्ती शहर बेलग्राद में किये गये हमले के जवाब में शनिवार की रात को यूक्रेन पर ताजा ड्रोन हमला किया। इससे पहले रूस ने कहा था कि बेलग्राद हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।