बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद पर उनकी जगह किसी और को नियुक्त करने की अटकलों को किया खारिज राष्ट्रीय August 11, 2022August 11, 2022Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, 11 अगस्त (ए) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके पद पर किसी और को नियुक्त करने की खबरों को ‘‘निराधार’’ एवं ‘‘झूठा’’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और स्थिर ही बनी रहेगी।