नयी दिल्ली: आठ फरवरी (ए) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 4,089 मतों के अंतर से हरा दिया है, जो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है।
अपनी जीत के बाद वर्मा ने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने झूठ के बजाय सच्चाई, जुमलेबाजी के बजाय सुशासन और धोखे के बजाय विकास को चुना। मैं हर मतदाता का विनम्रतापूर्वक धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया।नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा को 30 हजार 88 वोट मिले और 4089 वोटों से जीत मिली. वहीं अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले हैं और 4089 वोटों से हार मिली. कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले. अगर आप और कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव में उतरती तो नई दिल्ली सीट पर नतीजे कुछ और होते.