कोच्चि, 19 अक्टूबर (ए) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास मॉडल को दिया।.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा तय किया गया विकास का खाका ‘‘बहुआयामी, समावेशी, महत्वाकांक्षी है और वैश्विक व्यवस्था को परिभाषित करेगा।’’.मंत्री ने यहां मलयाला मनोरमा समूह द्वारा आयोजित ‘मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव 2023’ को संबोधित करते हुए कहा कि एक महीने से अधिक समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगले दो से तीन साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा तय किया गया विकास का खाका ‘‘बहुआयामी, समावेशी, महत्वाकांक्षी है और वैश्विक व्यवस्था को परिभाषित करेगा।’’
मंत्री ने यहां मलयाला मनोरमा समूह द्वारा आयोजित ‘मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव 2023’ को संबोधित करते हुए कहा कि एक महीने से अधिक समय पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगले दो से तीन साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।